नवादा में पहली बार आयोजित हुआ NEET प्रवेश परीक्षा, बनाए गए थे 3 केंद्र neet

👉

नवादा में पहली बार आयोजित हुआ NEET प्रवेश परीक्षा, बनाए गए थे 3 केंद्र neet

 


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के तीन केंद्रों पर NEET ( Medical) प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इसके लिए 3 केंद्र बनाए गए थे। 

ज्ञान भारती स्कूल नवादा के प्राचार्य रवि शंकर को NTA का city coordinator (सिटी कोआर्डिनेटर) बनाया गया था। जिन तीन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई उनमें ज्ञान भारती मॉडल रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स धनावां, हिसुआ, दिल्ली पब्लिक स्कूल नवादा और न्यू ज्ञान भारती इंटरनेशनल स्कूल, बरहोरी-पचगामा शामिल था। 

इन केंद्रों पर कुल 1072 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमे से 29 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। 

नवादा जैसे शहर में NTA का केंद्र बनाने से यहां के स्थानीय विद्यार्थियों में ख़ुशी है। 

बता दें कि नवादा में NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए पहली बार केंद्र बनाया गया था। पहले यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती थी। 2009 से बदलाव कर NTA के द्वारा आयोजित की जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post