प्रतिनिधि विश्वास के नाम रूपौ:
थाना क्षेत्र के कनौलिया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हिरमा बीघा गांव निवासी स्व. सौदागर यादव के पुत्र फिरंगी यादव के रूप में की गई है। वह अपनी बहू को विदा कराने जा रहे थे। घटना मंगलवार की है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी बहू को विदा कराने कनौलिया गांव गए थे। गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि मंगलवार को कनौलिया में अधेड़ सड़क पर जख्मी अवस्था में पड़े थे। ग्रामीणों की सूचना पर रूपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार ने उन्हें इलाज के लिए रोह पीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। नवादा ले जाने के क्रम में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। तबतक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। सोशल मीडिया पर यह जानकारी वायरल की गई। जिसके बाद उनके परिजनों तक घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे पड़ी गिट्टी की ढेर पर बाइक चढ़ गई और असंतुलित होकर पलट गई। घटना के बाद बाइक सवार दो युवक वहां से भाग गए। बहरहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Post a Comment