Nawada:शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

👉

Nawada:शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान



फर्नीचर दुकानदार पर लगाया गया जुर्माना 

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

यातायात थाना व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। प्रसाद बिगहा स्थित दुर्गा मंडप से लेकर कलेक्ट्रेट तक चलाए गए अभियान के दौरान सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिवरंजन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का जायजा भी लिया और यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। यातायात थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा मंडप से कलेक्ट्रेट तक सड़क के दोनों तरफ लगाए गए अस्थाई दुकानों को हटाया गया। साथ ही जेसीबी की मदद से स्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। कई गुमटियों व ठेला व खोमचा लगाने वालों को भी हटाया गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दी गई थी। इस बाबत माइकिंग भी कराई गई थी। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर पुलिस सड़क पर उतरी। सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान एक फर्नीचर दुकानदार से दो हजार रुपये जुर्माना भी लिया गया। गौरतलब है कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले शहर के विभिन्न मार्गों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला था। साथ ही बगैर पंजीयन की सड़क पर दौड़ रही ई-रिक्शा को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। अब शहर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post