Nawada:कृषि फीडर को करें दुरूस्त, 08 से 16 घंटे तक बिजली की करें आपूर्ति

👉

Nawada:कृषि फीडर को करें दुरूस्त, 08 से 16 घंटे तक बिजली की करें आपूर्ति


जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश 

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध विभाग की समीक्षा की गई। इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि कृषि फीडर को दुरूस्त कर लिया जाए, ताकि पटवन के समय किसानों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सके। खरीफ मौसम में धान की रोपनी के समय कृषि फीडर से 08 से 16 घण्टे तक बिजली की आवश्यकता होती है। बैठक में पशुओं के टीकाकरण, पशु एम्बुलेंस की समीक्षा की गई। मत्स्य विभाग ने जिला में हैचरी की उपलब्धता से सम्बन्धित जानकारी दी। समीक्षा के क्रम में कृषि यांत्रीकरण योजनान्तर्गत किसानों से विभिन्न यंत्रों के लिए प्राप्त किये जा रहे ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन विभिन्न स्तरों पर अधिक लम्बित रहने के कारण सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में मोटे अनाज जैसे मड़ुआ, चीना, ज्वार एवं बाजरा का की खेती के लिए लगभग 7218 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, परन्तु विभाग के द्वारा अभी बीज नहीं उपलब्ध कराया गया है। 

बैठक में आत्मा की समीक्षा क्रम में उप परियोजना निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा आत्मा के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए संशोधित लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला एवं राज्य के बाहर कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम के लिए कृषि से सम्बन्धित संस्थानों से ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि प्राप्त कर लें ताकि आवंटन प्राप्त होते ही प्रशिक्षण के लिए किसानों को भेजा जा सके। कार्यपालक अभियन्ता सिंचाई प्रमण्डल, रजौली द्वारा जानकारी दी गई रजौली सिंचाई प्रमण्डल के अन्तर्गत 04 जलाशयों में से 01 जलाशय को छोड़कर शेष जलाशय में जल संचय काफी कम है। बैठक में भूमि संरक्षण की समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, नवादा द्वारा जानकारी दी गई कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जिले के चार प्रखण्ड अकबरपुर, नरहट, सिरदला एवं कौआकोल में गठित 17 जलछाजन समितियों के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, सहायक निदेशक उद्यान सुधीर कुमार तिवारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post