Nawada:हथियार लहराने का फोटो वायरल, तीन गिरफ्तार

👉

Nawada:हथियार लहराने का फोटो वायरल, तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि


, विश्वास के नाम : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में सिरदला पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजाभारत गांव के उमेश राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में बताया गया कि रोहित कुमार का ही फोटो है। पुलिस के अनुसार रोहित ने कबूला की फोटो में जो हथियार है वह हिसुआ थाना क्षेत्र के मोदी बीघा गांव के कपिल राजवंशी के पुत्र मनोज राजवंशी उर्फ डब्लू के हथियार से फोटो खींचा था। रोहित कुमार के बाद मनोज राजवंशी को हेमजाभारत गांव से गिरफ्तार कर कड़ी पूछ ताछ के बाद उनके द्वाराए बताया गया की हथियार (देशी कट्टा) सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध गांव के अनिल राजवंशी के पुत्र 21 वर्षीय संदीप कुमार के पास है। सिरदला पुलिस ने छापा मारी के क्रम में घर के पीछे की जमीन से देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने एक देशी कट्टा के वायरल फोटो होने के बाद तीनों आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post