Nawada:सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

👉

Nawada:सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत


प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

नारदीगंज में सड़क हादसे में इलाजरत जख्मी युवक की बुधवार को मौत हो गई है। मृतक मो. नाजिर अंसारी नारदीगंज बाजार मुस्लिम टोला के मो. खुर्शीद आलम का 28 वर्षीय पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। बुधवार को दोपहर बाद पटना से मृतक का शव नारदीगंज बाजार स्थित घर पहुंचा। लोगों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक की 26 वर्षीय पत्नी नयन तारा प्रवीण रोते हुए बेसुध हो जा रही थी। बताया जाता है कि बाइक से दोनों पति पत्नी नवादा से नारदीगंज बाजार अपने घर लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने नारदीगंज गोंदापुर सड़क मार्ग में आषाढ़ी गांव के समीप जबरदस्त टक्कर मार दिया। फलतः दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। गंभीरावस्था में इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद विम्स पावापुरी भेज दिया था। 

वहां भी इलाज के बाद एम्स पटना भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह में मो. नाजिर अंसारी की मौत हो गई। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पटना में पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजन को सौंप दिया।घटना की सूचना मिलते ही मातम छा गया। मृतक का शव घर पहुंचते ही काफी संख्या में लोग जुट गए। करुण क्रंदन से आसपास का वातावरण गमगीन बना हुआ है। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना में घटी थी। इधर,पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के पिता ग्रामीण चिकित्सक हैं। नारदीगंज बाजार में निजी क्लिनिक चलाते हैं, वही मृतक भी अपने पिता के कार्य में सहयोग करता था।मृतक के दो संतान हैं, एक छह वर्ष के पुत्र नैयर अनबर व चार वर्ष के पुत्री मैंइरा प्रवीण है। घटना की सूचना पर मो. शाहरुख खान, तनवीर आलम, जलाल आलम, मो. जुबैर खान, मो. रकीब खान, छोटू आलम, रागिब आलम, हाफिज नौशाद आलम खान, तस्लीम अंसारी, तौफीक अंसारी समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post