नवविवाहिता क़ो डराकर साथ ले जाकर युवक पर मुकदमा की साजिश , मिल रहा जान मारने की धमकी

👉

नवविवाहिता क़ो डराकर साथ ले जाकर युवक पर मुकदमा की साजिश , मिल रहा जान मारने की धमकी


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
तीन वर्षों का प्यार जब चढ़ा परवान तो प्रेमी युगल ने मंदिर में जाकर खुशी -खुशी कर लिया शादी। इसके बाद दोनों ने नवादा कोर्ट में भी शादी कर ली । 

बताया गया है कि प्रेमी युगल बालिग है और दोनों स्वजातीय भी है। दोनों ने अपनी मर्जी से अपने -अपने परिवार क़ो बिना बताए शादी कर लिया है ।  बावजूद दोनों  नवदंपति क़े परिवार राजी हो गए ,लेकिन अब लड़की क़े मामा और लड़की क़े दूर क़े रिश्तेदार खलनायक बन बैठे हैं। दूल्हा बने प्रेमी युवक क़े साथ उनक़े घर पर आकर  मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया और दुल्हन तथा दूल्हे क़े मोटरसाईकिल क़ो अपने साथ लेकर चलते बने। 

घटना जिले क़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। बताया गया है कि लड़की 19 वर्षीय सुधा कुमारी पिता नागेंद्र चौधरी नालंदा जिले क़े सिलाव थाना क्षेत्र क़े नानन्द ग्राम के है। लगभग तीन वर्षों से जिले क़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र क़े लोहड़ा ग्राम निवासी नरेश चौधरी क़े पुत्र पंकज कुमार क़े साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब प्यार परवान चढ़ा और लड़की बालिग हुई ,तो 26 अप्रैल क़ो पहले नवादा क़े बुधौल बस स्टैंड स्थित मंदिर में प्रेम विवाह किया। उसके बाद 26 अप्रैल क़ो हीं नवादा कोर्ट में जाकर कानूनी रूप से शादी कर लिया और खुशी - खुशी दोनों साथ रहने लगे। पहले तो शादी क़े तीन दिन बाद तक दोनों ने इधर -उधर भागकर शरण लिया। जब शादी हुआ तो दोनों लड़का -लड़की क़े माता -पिता राजी हो गए। मंगलवार क़ो लोहड़ा गांव आया तो लड़की क़े मामा उनकी हंसी खुशी जिंदगी में खलनायक बन बैठे।  पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार जब दोनों अपने घर में थे तो लड़की क़े मामा योगेन्द्र चौधरी एवं उनके साथ कहरिया ग्राम क़े अखिलेश चौधरी और नरहट ग्राम क़े झामा नामक व्यक्ति मेरे घर पर आया और मेरे साथ मारपीट किया, जान मारने की धमकी दी। पत्नी सुधा कुमारी क़े अलावा मोटरसाईकिल अपने साथ लेकर चलते बने। 

लड़की क़े मामा पहले नवादा थाना लड़की ले जाकर डराया धमकाया और  मुझपर झूठा मकदमा कराने का प्रयास किया। जब लड़की नहीं मानी तो ,उसे सिलाव थाना ले जाकर षडयंत्र रचकर मुझपर केस कराने के फिराक में है। उन्होंने बताया हम दोनों एक साथ रहना चाहते और हमलोगों क़े परिवार भी राजी है। बावजूद लड़की क़े मामा  द्वारा साजिश रचकर मुझे फंसाने एवं जान मारने की धमकी दे रहा है। 

पीड़ित युवक ने अपनी प्रेमिका (पत्नी ) और खुद की सुरक्षा क़ो लेकर चिंतित है और जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post