सड़क दुर्घटना में जख्मी सौरभ की इलाज़ के दौरान हुई मौत, परिजनों में शोक

👉

सड़क दुर्घटना में जख्मी सौरभ की इलाज़ के दौरान हुई मौत, परिजनों में शोक



और पांच दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद हार गया सड़क दुर्घटना में जख्मी सौरभ।

प्रखंड संवाददाता, वारिसलीगंज(नवादा) 

और पांच दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद अंततः सड़क दुर्घटना में जख्मी सौरभ मंगलवार को हार गया। पटना से सौरभ का शव माफी गांव पहुंचा, जहां हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार गांव स्थित श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्ठि सजाई गई। शुक्रवार 28 अप्रैल की काली शाम वारिसलीगंज खरांठ पथ में जगदम्बा धर्मकांटा के पास किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त होती है। बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो जाता है।स्थानीय लोगो द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया जाता है। इस क्रम में ठेरा ग्रामीण बबलू सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राज को चिकित्सक मृत करार दिया था। जबकि सौरभ को बेहतर चिकित्सा को ले पटना स्थित किसी निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां घटना के पांचवे दिन मंगलवार को माफी ग्रामीण रामविलास सिंह का पुत्र 24 वर्षीय सौरभ भी दम तोड़ दिया।


सौरभ की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में शोक वयाप्त हो गया। बताया गया कि सौरभ अपने दो भाइयों में बड़ा था। मृतक को दो लड़के बड़ा पांच साल तथा छोटा 03 साल का है। युवक की मौत के बाद पत्नी छोटी समेत उसके माता पिता, भाई एवं बच्चों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है। शव गांव पहुंचते ही हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंत्येष्ठि गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post