- कड़ी धूप से बचाव के जुगत में लगे रहते हैं लोग, एसी-कूलर है सहारा
मुख्य संवाददाता, नवादा :
पिछले कुछ दिनों से नवादा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। हीट वेब का कहर जारी है। सुबह से ही गर्म पछुआ हवा लोगों पर सितम ढा रही है। आलम यह है कि जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रचंड गर्मी के कारण लोगों की मुसीबत कई गुणा बढ़ गई है। लोगों के सेहत पर असर पड़ने लगा है। लोग उल्टी, दस्त, बुखार, हीट स्ट्रोक से पीड़ित होने लगे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन लोगों को इससे कहीं अधिक तापमान की गर्मी महसूस हो रही थी। गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जुगत में लगे रहे। फिलहाल एयर कंडीशन, कूलर, पंखा सहारा बना हुआ है। लोग कड़ी धूप से बचने के लिए छतरी, टोपी व सूती कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। चेहरे, नाक-कान को पूरी तरह से ढंक कर ही बाहर निकल रहे हैं। मौसम की तल्खी का हाल यह है कि धूप में ही निकलते ही शरीर जलने लग रहा है, मानों शरीर पर किसी ने आग फेंक दिया है।
दैनिक मजदूरी करने वालों को हो रही काफी परेशानी
इस प्रचंड गर्मी में दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन पापी पेट का सवाल है तो काम करना ही पड़ेगा। निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर धूप में काम करने को विवश हैं। इधर, ई-रिक्शा व ठेला चालक भी गर्मी की मार सहते हुए अपने रोजगार में जुटे हुए हैं।
ट्रैफिक की कमान संभाल रहे जवान भी हलकान
वहीं सड़कों पर काम करने वाले पुलिसकर्मी भी गर्मी से काफी परेशान है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे जवान कड़ी धूप में अपने दायित्व का निर्वहण कर रहे हैं। कई महिला पुलिसकर्मी भी इस भीषण गर्मी में सड़कों पर ड्यूटी करती नजर आ रही हैं। शहर के चौक-चौराहों पर चेहरे को कपड़े से ढंक कर ड्यूटी करने में सभी जुटे हुए हैं।
अस्पतालों में मरीजों की बढ़ने लगी है भीड़
हीट स्ट्रोक की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ने लगे हैं। उल्टी, दस्त, बुखार आदि की शिकायतें लेकर लोग अस्पताल पहुंचने लगे हैं। नवीन नगर की मालो देवी, भदौनी की सावरा खातून, पंचाढ़ा की जयंती देवी, फरहा की भवाती देवी, नावाडीह गांव के वासुदेव यादव, केनासराय गांव की कौशल्या देवी, फरहा की संजना कुमारी, केंदुआ गांव की रीता देवी, मिर्जापुर टोली के तौकीर आलम, नाथनपुरा गांव की लक्ष्मी कुमारी, बड़ी दरगाह मोहल्ले के भोलू कुमार कुमार समेत कई लोग मौसम जनित बीमारियों का शिकार होकर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है।
Post a Comment