517 लीटर देसी- विदेश शराब जप्त, महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

👉

517 लीटर देसी- विदेश शराब जप्त, महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार



-शराब निर्माण की छह भट्ठियों को कर तीन बाइक किया जप्त

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा शराब के विरुद्ध छेड़े गये अभियान में भारी सफलता प्राप्त की है। शराब निर्माण के छह भट्ठियों को ध्वस्त कर 517 लीटर देसी- विदेशी शराब के साथ महिला समेत एक शराब निर्माता को गिरफ्तार कर तीन बाइक जप्त किया है। इस बावत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। 

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो मोटरसाइकिल से लाये जा रहे 440 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जप्त किया है। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत थाना कांड संख्या 153/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। 

सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने जंगली क्षेत्र में छापामारी कर शराब निर्माण के छह भट्ठियों को ध्वस्त कर 2800 लीटर महुआ घोल विनष्ट कर शराब निर्माण के उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। बिक्री के लिए रखे 50 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत कांड संख्या 166 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। 

रजौली थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 30 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक जप्त किया है। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत कांड संख्या 198/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। 

शाहपुर पुलिस ने छापामारी कर 07 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत कांड संख्या 20/24 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post