-अनुपस्थित कर्मी पर हुआ स्पष्टीकरण
-उपस्थित अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी उपस्थित पाये गए। सर्वप्रथम जिला में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष (06324-210036) पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित कर्मियो द्वारा दूरभाष संख्या 08324-210036 पर प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतों को शिकायत पंजी में दर्ज किया जा रहा है। उपस्थित कर्मी द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.04.2024 को सुबह 06ः00 बजे से अभी तक चापाकल मरम्मति हेतु 21 कॉल तथा हर घर नल का जल मरम्मति हेतु 05 कॉल आया है। इन प्राप्त शिकायतों को संबंधित कनीय/सहायक अभियंता/गैंग को अवगत करा दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा शिकायत पंजी के अवलोकनोपरांत पाया गया कि पंजी में प्रतिदिनं प्रखंडवार सारांश अंकित नहीं किया जा रहा है, जिससे यह ज्ञात हो सके कि प्रतिवेदित तिथि को कुल कितने शिकायत प्राप्त हुए तथा इन प्राप्त शिकायतों में से कितने शिकायतों का निष्पादन किया गया। इस संबंध में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, को शिकायत पंजीकरण का विधिवत संधारण हेतु निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस नियंत्रण कक्ष हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यालय आदेश के द्वारा पालीवार सुबह 06ः00 बजे से अपराह्न 10ः00 बजे रात्रि तक सोमवार से रविवार तक के लिए की गई है। उक्त आदेश के अवलोकन से विदित्त हुआ कि उक्त प्रतिनियुक्ति आदेश में अनुसेवक तथा कार्यालय परिचारी स्तर के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, इनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु किसी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को संबद्ध नहीं किया गया है। उपस्थित कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन एवं पर्यवेक्षण हेतु किसी सहायक/कनीय अभियंता को संबद्ध करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष, पीएचईडी के बाहर तथा कार्यालय के बाहर प्रचार-प्रसार से संबंधित किसी प्रकार का कोई होर्डिंग/फलैक्स नहीं लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष, पीएचईडी से संबंधित प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग/फलैक्स लगवाना सुनिश्चित करेंगे। वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को यह भी निदेश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष (पीएचईडी, नवादा) में पेयजल समस्या से संबंधित प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतों तथा निष्पादन की स्थिति से संबंधित विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रखंडवार जिलाधिकारी के दूरभाष पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
चापाकल/हर घर नल जल निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० को दिनांक 29.04.2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित पेयजल समस्या से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में जिले के कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में खराब चापाकल मरम्मति तथा हर घर नल जल योजना अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति पाईपलाईन अथवा मोटर आदि में खराबी के संबंध में प्राप्त आकड़ों पर युद्धस्तर पर कार्रवाई करने के संबंध में निदेश दिया।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय का भवन पुराना एवं जर्जर पाया गया साथ ही कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की अत्यंत कमी पाई गई। कार्यालय के टंकण शाखा में कई कम्प्यूटर खराब रखे पाये गए। कार्यालय में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई गई। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को कार्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई एक सप्ताह में कराते हुए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था/नए कम्प्यूटर का अधिष्ठापन आदि हेतु कार्यालय व्यय मद में आवंटन की मांग विभाग से करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया ।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चन्द्रशेखर कुमार, रोकड़पाल, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय अनाधिकृत रूप से पूर्वा0 11ः15 तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गये। इनके अनुपस्थिति के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया गया कि संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु संबंधित अनुशासनिक प्राधिकार को अवगत कराएंगे। साथ ही कुमार के स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन भुगतान स्थगित रखने का निर्देश दिया गया।
Post a Comment