मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
नवादा नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बीघा के पास सोमवार को तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक युवक की पहचान रसूल नगर मोहल्ले के रहने वाले मो. शहजाद खान के 18 वर्षीय पुत्र जैद खान के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक मो. साबिर का पुत्र मो. कैफ बताया गया है। दोनों युवक मोटरसाइकिल से लोहानी बीघा की ओर जा रहा था, इसी दौरान यह घटना घटी है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक सवारों को धक्का मारते हुए भाग गई। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जैद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरी युवक की इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि यह घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा स्थित ओवर ब्रिज का है।
इकलौता पुत्र की मौत
मृतक के परिजन ने बताया कि जैद घर का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मां का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक अपने पिता के साथ रोशन मैरिज हॉल चला रहा था। लेकिन आज अचानक तेज रफ्तार में युवक की जान ले ली जिसके कारण मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
Post a Comment