सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा , फिजिकल तैयारी में जुटी किशोरी की दुपट्टे से फांसी लगकर संदिग्ध मौतfansi

👉

सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा , फिजिकल तैयारी में जुटी किशोरी की दुपट्टे से फांसी लगकर संदिग्ध मौतfansi




नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में 13 वर्षीय किशोरी का शव दुपट्टे से फांसी लगकर झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम क़े लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिवारजनों ने कहा कि यह एक दुर्घटना हुआ ,जिससे किशोरी क़ो उसी क़े दुप्पटा से फांसी लगा और मौत हो गया । हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है ।

बता दें कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गारो बीघा गांव में फांसी के फंदे से लटका एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। 

मृतका की पहचान जिले क़े नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अम्मा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय की 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि प्रिया नानी घर गारो बीघा में रहकर पढ़ाई करती थी और वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी।

बताया गया है कि प्रतिदिन वह सुबह में फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ती थी। इसी बीच आज सुबह बिम्ब मारने के दौरान दुपट्टे से फांसी लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है ,मामले का जांच किया जाएगा । बहरहाल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों क़े बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट क़े बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी ।

ग्रामीणों द्वारा घटना क़ो लेकर कई चर्चाएं की जा रही है । कोई इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहा हैं ,तो कोई परिजन द्वारा प्रताड़ित करने की बात कह रहे हैं। पुरा मामला संदिग्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post