नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) टेंपो और मोटरसाईकिल सवार की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें मोटरसाईकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों क़े सहयोग से अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज क़े लिए भर्ती कराया गया। गम्भीर रूप से जख्मी युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार क़े बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना सोमवार की सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिरौटा मोड़ के समीप हुई। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया ।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह 08 बजे तेलबदरो टोला नन्दाडीह निवासी मुंशी यादव का पुत्र संदीप कुमार कुछ जरूरी कार्य के लिए अकबरपुर बाजार आ रहा था। पिरौटा मोड़ के आगे पानी का टेंपो मोड़ने के क्रम में मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गया। जिसमें संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
Post a Comment