नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
कैरियर पब्लिक स्कूल रॉची रोड, बिहार शरीफ के प्रांगण में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं श्लोगन लेख का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नालंदा आईकॉन ब्रांडम्बेसडर आशुतोष कुमार मानव मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान गाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर निदेशक डॉ० संजय कुमार, प्राचार्य ई० संदीप कुमार, उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने अपने मुखारविंद से मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बच्चों को मतदान करवाने के लिए आस पड़ोस एवं बड़े बुजूर्ग को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए संबोधन किये। आशुतोष कुमार मानव ने भी एक से बढ़कर एक श्लोगन देकर बच्चों को अपने आस-पड़ोस एवं सभी बड़े बुजुर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। विद्यालय के प्राचार्य ई० संदीप कुमार ने भी अपने बातों से बच्चों को मतदान के बारे में चर्चा किये। क्योकिं इस बार नालंदा जिला में एक जून को मतदान है, और हमलोगों को वोट प्रतिशत बढ़ाकर अपने जिले को अव्वल बनाना है। बच्चों द्वारा भी एक से बढ़कर एक कला की प्रस्तुति की गई जिसमें रंगोली, पेंटिंग, भाषण एवं श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती के कर कमलों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें अर्श, पुष्पांजय, मुस्कान, अदिति, रिया का योगदान सराहनीय रहा। विशेष रुप से शिक्षिका शिफा रहमान, कुमारी शोभा, सुभाष चंद्र पाण्डेय, रिंकु कुमारी एवं कंचन कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।
Post a Comment