चुनावी मैदान में कूदे मुख्यमंत्री के विशेष परामर्शी मनीष कुमार वर्मा

👉

चुनावी मैदान में कूदे मुख्यमंत्री के विशेष परामर्शी मनीष कुमार वर्मा


नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


भीषण गर्मी ने गली गली घूम मांग रहे हैं कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में वोट  


नालंदा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 1 जून को होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जदयू पार्टी अपने प्रत्याशी के लिए वोट बटोरने में जुटी है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष परामर्शी और पूर्व आईएएस मनीष कुमार वर्मा ने रहुई प्रखंड का भ्रमण कर  एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जहां-जहां भी उनका काफिला पहुंचा, लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।


लोगों ने जनसंपर्क के दौरान 'अगला नेता कैसा हो, मनीष वर्मा जैसा हो' का नारा भी लगाया। मनीष कुमार वर्मा ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में मतदान करने की भी जनता से अपील की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में खुद लड़ने की इच्छा भी जताई।


उन्होंने कहा कि नालंदा से एनडीए प्रत्याशी की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूती मिलेगी। वर्मा ने लालू यादव के शासनकाल की तुलना नीतीश कुमार के विकास कार्यों से की और लोगों से एनडीए के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। जदयू पार्टी इस जनसंपर्क अभियान के जरिए अपने कोर वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है, ताकि चुनाव जीतने में एनडीए प्रत्याशी को कोई दिक्कत न हो।


मनीष वर्मा ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि इस बार नालंदा से रिकॉर्ड मतों से हमारे एनडीए के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार जी जीतेंगे। चुनावी मैदान में खुद उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं चुनावी मैदान में खुद नहीं उतरा हूं, बल्कि मैंने नौकरी से इसलिए इस्तीफा दिया था कि नौकरी छोड़कर कुछ करूं। मुख्यमंत्री  के इशारे पर ही मैंने रिजाइन किया था। मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात है कि बिहार की सेवा करनी है, बिहार को आगे बढ़ाना है। आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने के कयास पर उन्होंने कहा कि कौन प्रत्याशी होंगे और कौन चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी करती है। मेरी कोई राजनीतिक इच्छा नहीं है। अगर मुख्यमंत्री जी का फैसला होगा तो निश्चित रूप से चुनावी मैदान में आने का फैसला करूंगा। जो भी पार्टी का निर्णय होगा, उसका पालन करना मेरा काम है।"


भीषण गर्मी में गली गली घूम लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं |

Post a Comment

Previous Post Next Post