सलवार गांव में एक मजदूर की हत्या,मजदूर का शव पुलिया से पुलिस ने किया बरामद

👉

सलवार गांव में एक मजदूर की हत्या,मजदूर का शव पुलिया से पुलिस ने किया बरामद


प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज:थाना क्षेत्र के सलवार गांव में बुधवार को एक पुलिया से संदेहास्पद स्थिति में एक मजदूर की शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है अज्ञात अपराधियों के द्वारा मजदूर की हत्या कर शव को स्कूल के निकट पुलिया के नीचे फेंक दिया गया था। वहीं मृतक की पहचान केसधा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राजेश भारती के रुप में किया गया है। मृतक के चेहरे पर गहरा जख्म देखा गया है। जिससे प्रतीत होता है की मारपीट कर हत्या किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अमित कुमार और थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवानों अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में मृतक के पुत्र संदीप कुमार ने बताया मेरी मां जितिन देवी शिव चर्चा में सामिल होने के लिए घर से बाहर गई थी। मां को घर में नही देखकर पिता जी ने घर में बोल कर निकले की उसे लेकर आते है। काफी देर तक जब पिता जी नहीं आए तो उनके मोबाइल नंबर पर की बार फोन किया लेकिन पिता ने फोन रिसीव नहीं किए। उसके बाद गांव-टोला जंगल-पहाड़ में खोजबीन करने लगे तब भी पिता जी का कोई सुराग नहीं मिला। तब थक-हार कर हम लोग रात्रि में सो गए। इसी बीच बुधवार के अहले सुबह गांव वालों से जानकारी मिली की प्राथमिक विद्यालय सलवार के नजदीक पुलिया में एक शव फेका हुआ है। जब हमलोग आए और शव को देखा तो मेरे पिता का ही शव हत्या कर फेका हुआ था। मेरे पिता जी मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। इधर इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। और क्षेत्र में सनसनी की माहौल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हत्या किस कारण से की किया गया है। स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया और आगे कार्रवाई की जा रही है। वहीं इधर घटना को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधयक जीतन राम मांझी ने इस घटनाक्रम को जानकारी लेते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। और मृतक की आत्मा के शांति के लिए भगवान से कामना किया। वहीं उन्होंने घटना को लेकर वरीय अधिकारियों से बात निष्पक्ष जांच कर अपराधियों के प्रति जल्द कठोर करवा करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post