स्कूली बस की चपेट में आने से किशोर की मौत

स्कूली बस की चपेट में आने से किशोर की मौत

नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


चंडी थाना इलाके के सतनाग मोड़ के समीपस्कूली बस के चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि एक बालक जख्मी है ।  

मृ


तक हरनौत थाना इलाके के गोखुलपुर गांव निवासी दिलीप पासवान का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है । जबकि जख्मी किशोर आकाश कुमार है । 

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किशोर  सुबह घर से चंडी बाजार आ रहा था। तभी सतनाग मोड़ के पास चंडी की ओर से रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे यह हादसा हुआ । 


परिजन ने बताया कि शिवम के पिता भी पिछले दो तीन साल से लापता है। चेन्नई में काम करता था । छुट्टी से घर लौट रहा था । ट्रेन चढ़ने से पहले घर पर मोबाइल से बात भी हुई थी। उसके बाद से अब तक संपर्क नहीं हो पाया है । 


घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है । थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post