नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
नालंदा में अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा मिट्टी में दबने से एक व्यक्ति की हुई मौत. घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद व्यक्ति को निकाल कर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र कोसुक पुल के निकट का है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के निकट नदी से अवैध बालू खनन का कार्य चल रहा था. उसी दौरान अचानक मालवा धंस गया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने जब देखा तो निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल हुए. जिसके बाद राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी और जेसीबी की मदद व्यक्ति को बाहर निकाला और आनन फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया. इलाज के लिए लाने से पहले व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र चमर टोली निवासी शिवनंदन रविदास के 52 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र रविदास के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट चुकी है. वहीं, घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment