डीडीसी आवास के समीप बिजली के पोल में लगी आग

👉

डीडीसी आवास के समीप बिजली के पोल में लगी आग


: अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला


नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


बिहारशरीफ : बुधवार की शाम, बिहार थाना क्षेत्र के ईतवारी बाजार स्थित डीडीसी आवास के मुख्य द्वार पर लगे बिजली के पोल में अचानक आग लग गई। हवा के तेज झोंकों के कारण आग तेज़ी से फैलने लगी। 

इस घटना को देखते हुए, आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और अग्निशमन सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही, बिजली विभाग ने पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी। कुछ ही मिनटों में, अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बिजली का बॉक्स पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। अगर समय पर अग्निशमन दल नहीं पहुंचता, तो यह आग आसपास के कई घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। क्योंकि इस पोल में कई घरों के बिजली के तार, डीटीएच तार और इंटरनेट तार भी लगे हुए थे, जो धीरे-धीरे आग की चपेट में आ रहे थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारी अली अंसारी ने कहा कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने लोगों को जागरूक रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोग समय रहते ही घटना की सूचना देते हैं, तो बड़ी अनहोनी टल सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post