- हल्ला करने पर चाकू का दिखाया भय
- पंचायत स्तर पर मामले को दबाने का किया गया प्रयास
प्रतिनिधि विश्वास के नाम
जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने के लिए निकली एक 34 वर्षीय महिला के साथ एक युवक दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। इस दौरान महिला को चाकू का भय दिखाने का भी प्रयास किया परंतु महिला के हल्ला करने पर उसकी इज्जत बच गई। पंचायत स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया परंतु दोनों पक्षों की ओर से सहमति नहीं बनी। इसके बाद पीड़िता ने युवक सहित उसके पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि संध्या 07:00 बजे महिला घर से पश्चिम ढीवरी की ओर शौच करने के लिए निकली। शौच कर वापस लौटने के क्रम में अचानक गांव का जियाउल अंसारी उर्फ बब्लू अंसारी पीछे से उसे पकड़ लिया और ढीवरी जोर की ओर खींचते हुए ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला चिल्लाने लगी तो आरोपित ने चाकू निकाल डराने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी, इसके बावजूद पीड़िता हल्ला करती रही। ग्रामीणों को आते देख आरोपित केस करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता घर पहुंच अपने पति और स्वजन को इसकी सूचना दी। स्वजन आरोपित के घरवालों को इसकी जानकारी दी परंतु आरोपित के स्वजन उल्टे मारपीट करने लगे। दर्ज केस में जियाउल के अलावा अरमान अंसारी, हसीदा खातून, सलामत अंसारी, मुख्तार अंसारी को आरोपित बनाया गया है। पीड़िता ने बताया कि इस मामले को पंचायत स्तर पर दबाने का प्रयास किया गया। दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर सुलह कराने का हर संभव प्रयास हुआ। थानाध्यक्ष ने पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज करने की बात कही है।
जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने के लिए निकली एक 34 वर्षीय महिला के साथ एक युवक दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। इस दौरान महिला को चाकू का भय दिखाने का भी प्रयास किया परंतु महिला के हल्ला करने पर उसकी इज्जत बच गई। पंचायत स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया परंतु दोनों पक्षों की ओर से सहमति नहीं बनी। इसके बाद पीड़िता ने युवक सहित उसके पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि संध्या 07:00 बजे महिला घर से पश्चिम ढीवरी की ओर शौच करने के लिए निकली। शौच कर वापस लौटने के क्रम में अचानक गांव का जियाउल अंसारी उर्फ बब्लू अंसारी पीछे से उसे पकड़ लिया और ढीवरी जोर की ओर खींचते हुए ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला चिल्लाने लगी तो आरोपित ने चाकू निकाल डराने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी, इसके बावजूद पीड़िता हल्ला करती रही। ग्रामीणों को आते देख आरोपित केस करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता घर पहुंच अपने पति और स्वजन को इसकी सूचना दी। स्वजन आरोपित के घरवालों को इसकी जानकारी दी परंतु आरोपित के स्वजन उल्टे मारपीट करने लगे। दर्ज केस में जियाउल के अलावा अरमान अंसारी, हसीदा खातून, सलामत अंसारी, मुख्तार अंसारी को आरोपित बनाया गया है। पीड़िता ने बताया कि इस मामले को पंचायत स्तर पर दबाने का प्रयास किया गया। दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर सुलह कराने का हर संभव प्रयास हुआ। थानाध्यक्ष ने पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज करने की बात कही है।
---
Post a Comment