पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मार-पीट एक युवक घायल,रेफर

पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मार-पीट एक युवक घायल,रेफर


प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली : बुधवार की दोपहर में पुरानी बस स्टैंड स्थित एसबीआइ बैंक के समीप दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मार-पीट हुआ। जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।घायल युवक के दोस्तों के सहयोग से आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी में तैनाद डॉक्टर राघवेंद्र भारती ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया।अधिक जख्म रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने नवादा रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान गंगाबीघा गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ पाकुम है।घायल युवक ने बताया है कि मै अपने निजी काम से बाजार आया था,उसकी क्रम में कुछ अज्ञात लोगों ने मुझे उठकर रजौली अंबेडकर विद्यालय के पास ले चला गए और वहीं पर जमकर मारपीट करने लगा।मारपीट के दौरान हम अपना जान बचाकर भाग पड़े और अपने दोस्तों को फोन कर बताया दोस्त लोग मौके पर पहुंचकर रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार और एसआइ गौतम कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जाया जा लिया।

------------------------

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और प्राथमिक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post