सामाजिक सुरक्षा के लिए पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, सुकन्या योजना, एपी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया
वर्तमान समय में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रही है इसके बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा करें जागरूक
उद्योग विभाग से उद्यमियों के लिए जो योजनाएं चल रही है उसके आधार पर उसकी मदद करें
रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम
बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनिल मिस्त्री व संयोजक अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा की गई।
बैठक में बैंक के अधिकारियों व कर्मियों को बताया गया की बैंक में एसीपी शेड्यूल अनुपात को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। उद्योग विभाग से उद्यमियों के लिए भारत सरकार के द्वारा जितने भी योजनाएं चल रही है। उसके आधार पर हम गरीबों को मदद करें। यह भी बताया गया है कि जो लोग ऋण लेने वाले हैं उनको यह लाभ दिया जाए।
सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना के विषय में विस्तार से बताया गया। भारत सरकार के द्वारा इन सभी योजनाओं के लिए जो लक्ष्य सभी बैंकों को दिया गया है उस लक्ष्य की शत-प्रतिशत की प्राप्ति हो।
साथ में यह भी बताया गया कि अभी वर्तमान समय में अभी साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रही है। साइबर क्राईम के बारे में लोगों को जागरूक करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हो रहे इस साइबर क्राइम से बच सकें और साइबर क्राइम ना हो। सारे बैंक अधिकारियों व कर्मियों को हिदायत दिया गया है कि सभी बैंक में अपने-अपने यहां बोर्ड लगाए। साइबर क्राइम से बचने के लिए इसका उपाय लोगों तक पहुंचाए और बताएं। गलती से भी लोग मोबाइल से किसी अनजान व्यक्ति को किसी को भी बैंक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दें। साथ ही कोई किसी अनजान व्यक्ति को कोई ओटीपी शेयर नही करें। जिससे कि साइबर क्राइम ना हो। साइबर क्राइम से बचने के लिए बैंक के अधिकारियों व कर्मियों को हिदायत दी गई साथ ही सचेत रहने के लिए कई जरूरी बातें बताई गई।
मौके पर बीपीआरओ राजन कुमार, एलडीएम संजीव कुमार, पीएनबी के शाखा प्रबंधक, एसबीआई के शाखा प्रबंधक, वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार, जीविका बीपीएम मनीष कुमार के साथ कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment