समाजसेवी ने गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पिला कर प्यास बुझाया

👉

समाजसेवी ने गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पिला कर प्यास बुझाया

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


रजौली: क्षेत्र में बीते दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है।जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जिसके वजह से चौथा गांव निवासी समाजसेवी गौतम कुमार उर्फ साधु यादव ने सड़क पर आते जाते लोगों को ठंडा पानी और फल,खाना,शरबत पिला कर उनकी प्यास बुझाने का कार्य कर रहे है।समाजसेवी गौतम कुमार उर्फ साधू यादव ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को रजौली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर तपती गर्मी में रोड पर लोगों के पीने के पानी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं था।इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती थी।जिस कारण से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को फल,ठंडा पानी, शरबत,नाश्ता देकर उनका प्यास बुझाया है।खास तौर पर अनाथ,विक्षिप्त, महिलाओं छात्र-छात्राओं व बच्चों को गर्मी के मौसम में शीतल जल से काफी राहत मिली है।सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को शीतल जल से काफी राहत मिली है।समाजसेवी ने बताया कि भीषण गर्मी और लु का पारा तेजी से बढ़ने लगा है।इस दौरान समाजसेवी के साथ कई लोग उनके साथ सहयोग कर रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post