वन विभाग की कार्यवाई में अवैध आरा मिल सील,प्राथमिकी दर्ज

👉

वन विभाग की कार्यवाई में अवैध आरा मिल सील,प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:


शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला थानाक्षेत्र के पचम्बा में संचालित अवैध आरा मिल को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया है।और आरा मिल के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।इस संबंध में रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी पचम्बा में अवैध आरा मिल चल रहा है।सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी की गई और आरा मिल को सील कर दिया गया है और उसके संचालक लक्ष्मण चौहान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।और आगे की कार्यवाई की जा रही है।वही आरा मिल के समीप जंगली लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है।वन विभाग के इस कार्यवाई से अवैध आरा मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post