नवादा क़े एक होटल में लगी भीषण आग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

👉

नवादा क़े एक होटल में लगी भीषण आग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा:


एक होटल में लगी भीषण आग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा नवादा क़े पॉश इलाके के एक होटल में भीषण आग लग गयी ,जिससे होटल पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया . काफी मशक्कत क़े बाद दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाया .घटना गुरुवार की अहले सुबह हुई है .आग लगने की वजह होटल क़े पास से गुजर रहे बिजली तार की शॉट सर्किट होने का बताया जा रहा है . इस आगलगी में किसी व्यक्ति की हताहत की सूचना नहीं है . बता दें कि यह घटना नवादा जिले क़े कलाली रोड स्थित होटल खाना खजाना की है ,जहां अचानक तेज आग क़े लपेटे निकल रहे थे . स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना होटल संचालक और पुलिस क़ो दिया . घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया .तब तक होटल का सारा समान जलकर खाख हो गया . आग होटल क़े तीन मंजिलें तक पहुंच गया था .आग इतना तेज था कि दूर -दूर तक किसी क़ो सटने नहीं दे रहा था . बिजली तार से शॉट लगाने पर लगी आग : होटल संचालक रजत शर्मा ने बताया कि आज गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने फोन से सूचना दिया कि आपके होटल में आग लग गया . जिसके बाद मैं होटल पहुंचा तो देखा आग लगा हुआ है .बताया गया है कि खाना खजाना नामक होटल क़े छत से बिजली तार का मकड़जाल लगा था ,उसी से शॉट लगा और आग भयावह रूप ले लिया . आगलगी क़े बाद होटल में रखी गैस सिलेंडर भी आग लगाने क़े कारण फट गया .धमाके क़े बाद सिलेंडर का गैस पूरे बिल्डिंग में फैला और पूरे बिल्डिंग में आग लग गया . दमकल कर्मी धधकते आग पर काबू पा लिया गया ,लेकिन होटल का सारा समान जलकर राख हो गया . 15 लाख की संपत्ति हुआ स्वाहा : होटल संचालक ने बताया कि इस आगलगी में उनके होटल क़े लगभग 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया .हमलोग रात्रि में अपना होटल बंद कर घर गया था .सुबह आग लगने की सूचना मिली .आग लगने से होटल का सारा समान जलकर राख हो गया . वहीं स्थानीय लोगों ने कहा यह घटना दिन में होता तो बड़ी हादसा हो जाता क्योंकि यह पॉश इलाका था . घटना स्थल पर पुलिस पहुंची है .

Post a Comment

Previous Post Next Post