नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक गांव के पास स्कूल वैन के धक्के से गांव के अमीरक महतो के 26 वर्षीय शंकर महतो की मौत हो गई। ग्रामीणों ने वैन समेत चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल शंकर को रोह पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूरी करने जा रहा था और अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मनियोचक गांव के पास रोह- कादिरगंज पथ को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर बीडीओ नाजरीन अंजुम, प्रभारी सीओ मनीष कुमार, रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, रूपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार, कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण राम मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उचित कार्रवाई और प्रावधान के अनुसार अनुग्रह राशि देने की बात कही, मगर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने स्कूल संचालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।
मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरेश राम ने लोगों को समझाया। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपए का चेक दिया। स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर जाम वापस लिया जा सका।
Post a Comment