नालंदा :-हर माह 14 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’

👉

नालंदा :-हर माह 14 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’



— सभी पीएचसी, सीएचसी और एचडब्ल्यूसी पर विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे उपचार व जांच

— आठ प्रकार के होंगे जांच व उपचार, प्रतिवेदन आयुष्मान भव: पोर्टल पर होगा अपलोड

बेलेंस सेंटर : पावापुरी के हेल्थ एंड बेलनेंस सेंटर ।

नालंदा से मुख्य प्रतिनिधि विश्वास के नाम

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ का आयोजन प्रत्येक माह की 14 तारीख को किया जाएगा। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं। ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित होगा। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता संबंधित जिले अथवा निकटतम चिकित्सा महाविद्यालय, जिला, अनुमंडल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किए जाएंगे।


सिविल सर्जन डॉ श्यामा रॉय ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति इस संबध में निर्देश मिला है। 


कुल आठ प्रकार के होंगे जांच व उपचार



उन्होंने बताया कि, ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ में आरोग्यम यानी संपूर्ण स्वास्थ्य के मद्देनज़र कुल आठ प्रकार के स्वास्थ्य जांच व उपचार किए जाएंगे। इसमें नि:शुल्क दवा से लेकर आरोग्य सभा, योग, टेली कंसलटेशन सेवाएं, आभा—आईडी, मधुमेय स्क्रीनिंग खोज, उच्च रक्तचाप जांच और आरोग्य सेवाएं शामिल हैं। 


शिविर से संबंधित प्रतिवेदन आयुष्मान भव: पोर्टल पर करना होगा अपलोड


आयुष्मान आरोग्य शिविर पर होने वाले सभी स्वास्थ्य जांच या उपचार से संबंधित प्रतिवेदन उसी दिन आयुष्मान भव: पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी है।


आरोग्य शिविर की सफलता को लेकर किया जाएगा प्रचार—प्रसार


 ‘आरोग्य शिविर’ की सफलता के लिए व्यापक प्रचार—प्रसार भी कराने का भी निर्देश दिया है। ताकि आम जरूरतमंद लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post