नालंदा :-कर्पूरी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश 13 मई को करेगें नामांकन का किया पर्चा दाखिल

👉

नालंदा :-कर्पूरी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश 13 मई को करेगें नामांकन का किया पर्चा दाखिल



नालंदा से मुख्य प्रतिनिधि विश्वास के नाम

कर्पूरी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश ने अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 13 मई को  अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राजेश ने कहा कि हमारी पार्टी नालंदा समेत पांच जिलों से अपना प्रत्याशी मैदान में उतर रही है। 

हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि अति पिछड़ों की पार्टी आज कोई भी बिहार में नहीं है। हमेशा अति पिछड़ों को छला जा रहा है। हमारी पार्टी अति पिछड़ों को सम्मान दिलाएगी। अति पिछड़ों को मुख्य धारा में लाया जाएगा। अब अति पिछड़ो को आगे आकर समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें मुख्य भूमिका में आना होगा। पहली बार मैं चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन सामाजिक कार्य करने के दौरान राजनीतिक परिस्थितिया उजागर होती है। कागजी तौर पर बिहार में काम हो रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी काम दिख नहीं रहा है। बिहार की आबादी आज 13 करोड़ है। सबके लिए संसाधन मुहैया कराना होगा। सड़क बिजली पानी अब इससे काम नहीं होने वाला है। इससे अब ज्यादा काम करना होगा। आज के नेताओं का अस्तित्व सिर्फ यह रह गया है कि वह एक दूसरे का विरोध करते रहते हैं। 

हम लोग समाज के हर एक वर्ग के लिए काम करेंगे। प्रत्याशी ऐसा चुनिए जो अधिकारियों से बात कर सके। हमारा एजेंडा नालंदा में फैले भ्रष्टाचार को निम्न स्तर पर लाने का है। हम अपने और सभी लोगों के प्रयास से भ्रष्टाचार को धीरे-धीरे खत्म करने का प्रयास करेंगे, हमारा दूसरा मुद्दा है सामाजिक समस्याओं का निराकरण, आज बिहार में सबसे बड़ी समस्या जमीनी विवाद का है, इसे दूर किया जाएगा। हम जब चुन कर आएंगे तो पंचायत स्तर पर पंचायत भवन का सुदृढ़ीकरण, पुनर्निर्माण कराया जाएगा। गांव में विवाह के लिए विवाह भवन बनाए जाएंगे। कृषि के साधन बीज, बिजली, पानी, किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप कुमार, पिंटू सिंह, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post