हरनौत बाजार के चंडी के मोड के पास ATM कार्ड बदलकर 69 हजार रुपए का किया गया निकासी, सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना हुई कैद

👉

हरनौत बाजार के चंडी के मोड के पास ATM कार्ड बदलकर 69 हजार रुपए का किया गया निकासी, सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना हुई कैद


प्रतिनिधि विश्वास के नाम हरनौत बाजार के निवासी वीरेंद्र साव का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने व्यवसायी के बैंक खाते से 69 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है। घटना की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पीड़ित वीरेंद्र साब ने मंगलवार को बताया कि हरनौत बाजार के चंडी मोड़ के पास स्थित पीएनबी एटीएम में रुपया निकालने के लिए गए हुए थे। एटीएम से निकासी में देर होने पर हेलमेट लगाए हुए एक युवक वहां पर आया और एटीएम सही से लगाने की बात करके उनका एटीएम ले लिया इसके बाद चार अंको का पासवर्ड दबाने को कहा वह पासवर्ड जान चुका था। उसके कुछ ही देर बाद 69000 की निकासी कर ली गई। पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। वही पीड़ित युवक द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post