बाघबरडीहा हॉल्ट के पास से बरामद शव का हुआ पहचान

👉

बाघबरडीहा हॉल्ट के पास से बरामद शव का हुआ पहचान


परिजनों ने हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेकने का लगाया आरोप


 सदर अस्पताल में शव का पहचान करते मृतक के परिजन



प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज पुलिस द्वारा बारमद अज्ञात शव की पहचान गुरूवार को मृतक के परिजनों ने की है। 20 मई 2024 की सुबह वारिसलीगंज थाना पुलिस ने पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के बाघीबरडीहा हॉल्ट के पास रेल पटरी से एक युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था। शव की पहचान नहीं होने के कारण शव को सदर अस्पताल स्थित शीतगृह में पहचान के लिए सुरक्षित रखा था। इस दौरान मृतक के परिजन काफी खोजबीन करने में लगे थे, तभी विभिन्न अखबारों में अज्ञात युवक का शव सदर अस्पताल में रखे जानी की खबर पढ़कर गुरूवार को सदर अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त किया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव लेकर चले गए। सदर अस्पताल पहुंचे कादिरगंज थाना क्षेत्र के चोरवर गांव निवासी मृतक युवक मोहन यादव के पिता भागीरथ प्रसाद ने बताया कि 19 मई को मेरा बेटा नवादा जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। उसके बाद पुत्र को खोजने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। तभी सदर अस्पताल में एक शव होने की सूचना बाद अस्पताल पहुंचे तब देखा कि वह शव मेरे पुत्र का ही है। उन्होंने कहा कि कपड़ा से पुत्र के शव की पहचान किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र की मौत ट्रेन से कटकर नहीं हुई है। किसी ने हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देष्य से उसकी हत्या कर षव को रेल पटरी पर रख दिया। 


इस संबंध में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 मई 2024 की सुबह थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा हॉल्ट के पास एक अज्ञात युवक का शव होने की सूचना मिली। सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव की पहचान कराने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं होने पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। दो दिनों बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान मोहन के रूप में किया। उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजन को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post