बंद पड़े सिनेमा हॉल का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत

👉

बंद पड़े सिनेमा हॉल का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत

प्रतिनिधि विश्वास के नाम



नवादा जिले की हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के नउआ बागी मुहल्ले में बंद पड़े सिनेमा हॉल का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत हो गयी।घटना संध्या पांच बजे की बतायी जाती है।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मलवा हटाने का काम आरंभ कर दिया है।बताया जाता है कि बंद पड़े सविता- चित्रा सिनेमा हॉल मालिक ने इसे किसी के हाथ बिक्री कर दी है।उक्त बंद पड़े हाल को तोड़ने का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। तोड़ने का ठेका नवादा के किसी व्यक्ति ने ले रखा है।संध्या पांच बजे के करीब तोड़े जा रहे भवन का मलवा भरभरा कर गिरने से काम कर रहे मजदूर मलवा में दब गया।जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस जेसबी के सहारे मलवा हटा शव बरामद करने के प्रयास में जुट गयी है।शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों के अनुसार सिनेमा हॉल किसी अज्ञात मजार पर जबरन बनाये जाने के कारण कभी सफल नहीं हो सका।अब जब उसे तोड़ा जा रहा है तब अचानक मजदूर की मौत को लोग उसी नजर से देख रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post