ब्रेकिंग:नवादा में डायरिया से एक की मौत दो दर्जन से अधिक बीमार

ब्रेकिंग:नवादा में डायरिया से एक की मौत दो दर्जन से अधिक बीमार

बलबापर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के मंजौर पंचायत के बलबापर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग अभी भी गांव में बीमार पड़े हुए हैं। गांव में कोहराम मचा हुआ है इधर डायरिया फैलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई है और डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंच गई है और पूरी स्थिति का अवलोकन करते हुए बीमार पड़े लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसे यह पता चला है कि डायरिया से पीड़ित 55 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की मौत हुई है। हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में एक-एक स्थिति का अवलोकन कर रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post