हीट वेब का कहर : एक महिला की मौत, पांच दर्जन लोग बीमार

👉

हीट वेब का कहर : एक महिला की मौत, पांच दर्जन लोग बीमार


वारिसलीगंज प्रखंड के बलवापर गांव में बीमारी से दहशत का माहौल 

मेडिकल टीम प्रभावित गांव पहुंची, पीड़ितों का किया जा रहा इलाज

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलवापर गांव में हीट वेब ने कहर बरपा दिया है। ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच दर्जन लोग अभी भी पीड़ित बताए जा रहे हैं। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है और अफरातफरी मच गई। बीमार लोगों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को वारिसलीगंज पीएचसी की मेडिकल टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्चना आरती के नेतृत्व में प्रभावित गांव पहुंची और बीमार लोगों का इलाज शुरू किया। हालांकि ग्रामीण डायरिया का प्रकोप बता रहे हैं, जबकि मेडिकल टीम भी अभी स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि लोग डायरिया से बीमार हुए हैं या फिर हीट वेब से। इधर, गांव के दशरथ यादव की पत्नी उर्मिला देवी की मौत हुई है। उन्हें नवादा शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। 

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिनों से लोग लगातार बीमार पड़ रहे थे। लेकिन शनिवार की शाम से बीमारी से पीड़ितों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया। लोगों को उल्टी, दस्त आदि की शिकायतें होने लगी। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने पर वारिसलीगंज पीएचसी को सूचना दी गई। जिसके बाद वारिसलीगंज पीएचसी से मेडिकल टीम गांव पहुंचकर राहत-बचाव के काम में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह से ही पीएचसी को सूचना दी जा रही थी। लेकिन मेडिकल टीम दोपहर में पहुंची। ग्रामीणों का मानना है कि डायरिया का प्रकोप हुआ है। लेकिन डायरिया का प्रसार कैसे हुआ, इसके बारे में ग्रामीण कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। गांव में न तो कोई सामूहिक भोज हुआ है, न ही पूजा-पाठ का प्रसाद ही वितरित हुआ है। बता दें कि जिले में मौसम का उतार चढ़ाव हो रहा है। कभी तीखी धूप तो कभी आसमान में बादल छाया रहता है। ऐसे में कई प्रकार के रोगों का फैलाव हो रहा है। आम जन-जीवन पर इस प्रकार के मौसम का बुरा असर हो रहा है।


बीमारी फैलने से ग्रामीणों में दहशत 

ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि गांव के धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, चंदन कुमार, रामस्वरूप यादव, रंजीत कुमार, विभा कुमारी, धनु यादव, गोलू कुमार, ईश्वरी यादव, रेशमा देवी, शरण यादव, अनिता देवी, दुलरिया देवी, फूला कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शंकर कुमार, रूबी देवी समेत समेत कई लोग बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को उल्टी व पैखाना होने की शिकायतें हो रही हैं। कई लोगों को वारिसलीगंज पीएचसी, नवादा सदर अस्पताल समेत अन्य प्राइवेट क्लीनिकों में भर्ती कराया गया। बीमारी के प्रसार से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


गांव में कराया गया चूने का छिड़काव

कई लोगों के बीमार पड़ने की सूचना पर वारिसलीगंज बीडीओ पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारी भी गांव पहुंच गए और लोगों से मिलकर हालचाल जाना। गांव में ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव कराया गया है। लोग घरों की साफ-सफाई में जुट गए। मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है।


सदर अस्पताल के लू वार्ड में पांच भर्ती

वारिसलीगंज प्रखंड के बलवापर गांव के पांच मरीजों को सदर अस्पताल स्थित लू वार्ड में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। माना जा रहा है कि ग्रामीण हीट वेब की चपेट में आकर बीमार पड़े हैं।


कहते हैं अधिकारी

बलवा पर गांव में डायरिया होने की सूचना पर तुरंत चिकित्सको का दल गांव भेजा गया। जहां से कुछ लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएचसी लाया गया। अधिकांश पीड़ित लोगों में उल्टी व दस्त होने की शिकायत है। मृतक महिला के संबंध में रिपोर्ट मिलने पर कुछ कहना संभव होगा। अत्यधिक गर्मी व अन्य कारण से बीमारी हो सकती है।

डॉ. आरती अर्चना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वारिसलीगंज।

Post a Comment

Previous Post Next Post