प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
वारिसलीगंज स्थित चीनी मिल की जमीन पर अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री लगाई जानी है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र वासियों द्वारा चीनी मिल की जमीन पर पुनः नई चीनी मिल या कोई कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग की जा रही है। सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध कर रहे क्षेत्र वासियों द्वारा रविवार को शांतिपूरम सूर्य मंदिर परिसर में वारिसलीगंज किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में सर्वदलीय बैठक के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नारोमुरार निवासी सियाराम सिंह, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, रामपदार्थ सिंह, राकेश कुमार, चितरंजन कुमार, सुरेश पांडे ,अनिल सिंह, द्रोण कुमार, वार्ड सदस्य श्वेतांक कुमार टोनी, नरेश दास, अनिल कुमार, रतन पांडे आदि उपस्थित रहे। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र वासियों की राय जानने के लिए अगली तिथि को आयोजित सर्वदलीय बैठक के लिए जनसंपर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। कहा कि बैठक में क्षेत्रवासियों से विचार विमर्श बाद आंदोलन के साथ-साथ जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
Post a Comment