कर्नाटक के बहुचर्चित यौन उत्पीड़न मामले में सोमवार (20 मई) को एक स्पेशल कोर्ट ने राज्य के पूर्व मंत्री और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को जमानत दे दी. एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल प्रज्वल रेवन्ना देश से बाहर हैं और नोटिस दिए जाने के बावजूद नहीं लौटे हैं.
इससे पहले जेडीएस नेता और विधायक एचडी रेवन्ना को स्पेशल कोर्ट ने 13 मई को किडनैपिंग मामले में जमानत दी थी. हालांकि. इस दौरान वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे. उन्हें 5 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई थी.
क्यों हुई थी गिरफ्तारी?
दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना के पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को बीते 4 मई को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ एक महिला के बेटे ने मामला दर्ज कराया था. महिला के बेटे का आरोप था कि उसकी मां रेवन्ना के घर काम करती थी. इसके बाद उसकी मां अचानक लापता हो गई. घटना से पहले उसकी मां को यौन शोषण का एक वीडियो भी भेजा गया था.
जमानत को लेकर दायर की थी याचिका
हालांकि, बाद में एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया और उन्हें हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी जमानत को लेकर याचिका दायर की थी. लेकिन विशेष अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था. हालांकि, किडनैपिंग मामले में शर्तों के आधार पर जमानत दी गई थी. अब उन्हें यौन शोषण मामले में भी राहत दी गई है. गौरतलब है कि एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं से यौन शोषण मामले में आरोपी है. फिलहाल वह अभी तक फरार है, लेकिन उनके खिलाफ कई बार समन जारी हो चुका है.
Post a Comment