रजौली--शुक्रवार की देर रात्रि को अमावां स्थित नानकशाही संगत के महंथ शक्ति मुनि दास के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट किया जिससे उनकी हालत गंभीर हो गया।घटना की सूचना पर संगत पहुँची डायल 112 और रजौली पुलिस ने गंभीर हालत में जख्मी महंथ शक्ति मुनि दास को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।क्या था मामला :बताया जाता है कि अमावां संगत के जमीन पर कई दुकान संचालित है जिसमे एक दुकानदार को तीन वर्ष के लिए लीज पर दुकान दी गई थी।लीज की अवधि पूरा होने पर उक्त दुकानदार को दुकान खाली करने का आदेश उक्त महंथ के द्वारा दिया गया।लेकिन ये बाते गाँव के कुछ लोगों को नागवार गुजरा और संगत में बैठे महंथ पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे महंथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
अमावां संगत के महंथ के साथ मारपीट,हालात गंभीर
Update
0
Post a Comment