जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

👉

जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण




रजौली: शुक्रवार को नवादा जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने प्रखंड कार्यालय रजौली का औचक निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित जीविका द्वारा चलाये जा रहे पुस्तकालय का  भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विद्या दीदी किरण कुमारी से पुस्तकालय में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लिया।उन्होंने कहा कि आज सभी सरकारी भवनों का औचक निरीक्षण किया गया।ताकि पता चल सके कि भवनों की स्थिति कैसी है अगर कोई कार्यालय जीर्णशीर्ण अवस्था मे है तो उसे मरम्मती के लिए जरूरी कदम उठाए जाये।उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द अग्निशमन को नए भवन में शिफ्ट किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय,अनुमंडलीय अस्पताल,सीडीपीओ कार्यालय,कृषि विभाग,मनरेगा,नगर पंचायत कार्यालय,पंचायती राज कार्यालय,अग्निशमन सहित कई कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत,पंचायती राज पदाधिकारी,कार्यक्रम पदधिकारी मनरेगा सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post