अगले तीन दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

👉

अगले तीन दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत


-जमुई और लखीसराय में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना

प्रतिनिधि विस्वास के नाम

 नवादा जिले में अगले तीन दिनों तक लू नहीं चलेगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा।हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है।भीषण गर्मी के बीच उष्ण लहर का नहीं चलना राहत भरी खबर है, लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत के आसार नहीं हैं।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान में जिले के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।बताया गया है कि 20 मई तक लू नहीं चलने के आसार है। हालांकि पड़ोसी जिलों में गर्मी और बारिश के आसार है।ऐसे में जिले के सीमावर्ती प्रखंडों में इसका असर देखने को मिलेगा।गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रहा,जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 29.3 डिग्री दर्ज किया गया।मौसम विज्ञान केन्द्र पटना द्वारा दोपहर बाद करीब दो बजे तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई।

शनिवार को नवादा में हो सकती बारिश

हालांकि,नवादा समेत पड़ोसी जिला जमुई और लखीसराय में शनिवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गई है। बताया गया कि 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलेगी। साथ ही वज्रपात से बचाव को अलर्ट जारी किया गयाहै। वैसे जिले में आसमान पर बादल मंडरा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post