जनता दरबार में 56 में से कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

👉

जनता दरबार में 56 में से कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन



नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) 

चंद्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। अपर समाहर्ता  के द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

जनता दरबार में कुल 56 आवेदनों की सुनवाई की गयी। भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। 

जनता दरबार में प्रखंड रजौली के कृष्ण मिस्त्री ने शिकायत कि उनके गांव का चापाकल सूख गया है कृपया इसे बनवाने की कृपा करें l प्रखंड नवादा ग्राम आनंदपुर के संजय सिंह ने भूमि से संबंधित शिकायत दर्ज किया l प्रखंड वारसलीगंज ग्राम खानपुर के रोहित राज ने जल संकट से संबंधित आवेदन दिया। 

इसी तरह अन्य आवेदनों को अपर समाहर्ता ने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।

पिछले सप्ताह दिनांक 03.05.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में कुल 43 आवेदन आये थे, जिसमें 31 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है एवं शेष 12 आवेदनों को संबंधित अधिकारी को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी , शशांक राज वरीय उप समाहर्ता , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के 

साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post