थोड़ी देर में जेल से रिहा होंगे अरविंद केजरीवाल

👉

थोड़ी देर में जेल से रिहा होंगे अरविंद केजरीवाल

 


सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जमानत का आदेश तिहाड़ जेल पहुंच चुका है। जेल में रिहाई से जुड़ी कागजी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि शाम 7.30 बजे तक केजरीवाल रिहा हो जाएंगे। इससे पहले इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। जिस तरह से बिना एफआईआर के दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया था, आज उनको अंतरिम जमानत मिलने से यह साफ हो गया है कि यह सत्य की जीत हुई है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने जो अभियान चलाया है, उसे और मजबूत बनाने के लिए केजरीवाल की रिहाई हो रही है।


पत्नी ने कहा- रिहाई लोकतंत्र की जीत

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि उनके पति की अंतरिम जमानत पर रिहाई होना ‘लोकतंत्र की जीत’ है। सुनीता केजरीवाल भी अरविंद की रिहाई के मौके पर तिहाड़ जेल पहुंचने वाली हैं। केजरीवाल की रिहाई पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने से सत्य की जीत के साथ-साथ लोकतंत्र की जीत हुई है। इस फैसले से देश के संविधान की विजय हुई है।


सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक दी मंजूरी

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत का आदेश दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा। इसके बाद वापस जेल जाना होगा। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत देने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। केजरीवाल की तरफ से 5 जून तक अंतरिम जमानत मांगी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post