आधा दर्जन अंतरजिला लूटकांड का पर्दाफाश, 10 अपराधकर्मी गिरफ्तार

👉

आधा दर्जन अंतरजिला लूटकांड का पर्दाफाश, 10 अपराधकर्मी गिरफ्तार


- तीन पिस्तौल, छह गोली, नौ मोबाइल और लूट की चार बाइक बरामद

- जमुई, नवादा और शेखपुरा जिला के रहने वाले हैं गिरफ्तार अपराधकर्मी

प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: पुलिस ने आधा दर्जन अंतरजिला लूटकांड का पर्दाफाश कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की निशानदेही पर तीन पिस्तौल, छह गोली, नौ मोबाइल और लूट की चार बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में नवादा जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव निवासी विपुल चौधरी, रूपो थाना के भीखनपुर निवासी सुड्डू चौधरी, धमौल थाना के इटारी निवासी प्रदीप कुमार, अकबरपुर थाना के काजीकटार निवासी संदीप कुमार, शेखपुरा जिला के बर्नी थाना अंतर्गत कसार निवासी राहुल कुमार, पकरीबरावा थाना के लीलो सिमरिया निवासी नीतीश कुमार, धमौल थाना के इरतारी निवासी कौशल कुमार, रजौली थाना के रजौली निवासी सोनू कुमार तथा जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत ऋषिडीह निवासी प्रवीण कुमार और रामडीह निवासी संटू यादव शामिल है। रविवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि बीते चार मई को सिकंदरा के अकोनी - पोहे नहर पर अचंभो निवासी रमाकांत सिंह से चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल लूट लिया था। इस संबध में सिकंदरा थाना में कांड दर्ज किया गया था। उक्त कांड के पर्दाफाश को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा शनिवार को आसूचना संकलन करते हुए कांड का सफल पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को लूट की बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही नवादा जिला के कई लूटकांड का पर्दाफाश किया गया। इन अपराधियों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त हथियार और गोली की भी बरामदगी की गई है। गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिकंदरा के अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक, प्रपुअनि. पियूष कुमार, रीमा कुमारी, टाइगर मोबाइल और तकनीकी शाखा के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post