विश्वसनीय खबरों के साथ विकास के नाम, विधिवत पूजा-अर्चना के साथ दैनिक समाचार पत्र का आगाज

👉

विश्वसनीय खबरों के साथ विकास के नाम, विधिवत पूजा-अर्चना के साथ दैनिक समाचार पत्र का आगाज



पाठकों ने समाचार पत्र के प्रकाशन की खबू की सराहना

अमन सिन्हा इलू।नवादा: विश्वसनीय खबरों के साथ विकास के नाम दैनिक समाचार पत्र पाठकों के बीच पहुंच गई।मंगलवार को रजौली स्थित प्रधान कार्यालय में समाचार पत्र के व्यवस्थापक राहुल कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।समाचार पत्र की पहली प्रति भगवान को समर्पित करने के बाद पाठकों को उपलब्ध कराया गया। खबरों की विश्वसनीयता, नए अंदाज व नए तेवर के साथ उपलब्ध समाचार पत्र के प्रकाशन को लेकर खूब सराहना की। रजौली व नवादा में यह अखबार पहुंचते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। पहले ही दिन अखबार में छपी खबरों ने पाठकों के दिल में जगह बना ली। हम अपने पाठकों को आश्वस्त करते हैं कि यह अखबार जनहित के मुद्दों के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी आप तक पहुंचाएंगे। प्रशासनिक गतिविधियों, खेल,अर्थ, राजनैतिक,पर्यटन आदि की सही व तथ्यपरक जानकारी आपतक पहुंचेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post