हिंदू नव वर्ष को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी,छोटे-छोटे बच्चों ने हिंदू नववर्ष पर लोगों को दी बधाई

👉

हिंदू नव वर्ष को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी,छोटे-छोटे बच्चों ने हिंदू नववर्ष पर लोगों को दी बधाई


प्रखंड संवाददाता ,रजौली(नवादा) 

रजौली प्रखंड क्षेत्र में हिंदू नववर्ष को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रजौली से प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नगर भ्रमण करते हुए लोगों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। 

वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा पथ संचलन कर हिंदू नव वर्ष को लेकर लोगों को संदेश दिया गया। 

इस संबंध में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने  के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नव वर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। अभी विक्रम संवत-2081 प्रवेश कर गया। धरती के अपनी धुरी पर घूमने और धरती के सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र प्रारंभ होता है। तभी हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है। इस दिन चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा व उगादि का त्यौहार मनाया जाता है। हिंदू नववर्ष आगमन पर आप अपने करीबियों, संबंधियों को नववर्ष की बधाई दिया गया। हिन्दू नववर्ष में इसी दिन विक्रम संवत प्रवेश करता है और हिंदू धर्म में कोई भी काम शुभ कार्य इसी दिन से शुभारंभ किया जाता है। 

मौके पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं, बंधु -भगनी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post