रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

👉

रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक


रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में इस बार महिलाएं भी होगी शामिल 

प्रखंड संवाददाता,रजौली (नवादा) 

रामनवमी पर 21 अप्रैल को रजौली में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर सोमवार की रात बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई।

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव को देखते हुए 17 अप्रैल को होने वाली रामनवमी की शोभायात्रा 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से निकालने का निर्णय लिया। 

साथ ही इस बार की रामनवमी शोभायात्रा में किसी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने का भी निर्णय लिया। 

विश्व हिंदू परिषद की रजौली इकाई के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया इस बार शोभायात्रा में राम,लक्ष्मण, सीता, हनुमान भारत माता की झांकी छठ पूजा समिति, नीचे बाजार के सदस्यों गौतम तांती, छोटू वर्मा, राजेश साव, गुलशन कुमार, गुड्डू कुमार आदि के द्वारा निकाला जाएगा। 

बजरंग दल के प्रखंड सहसंयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा में इस बार महिलाएं भी शामिल रहेंगी। रजौली में इस बार दो या तीन जगहों से शोभायात्रा निकलेगी। पुरानी बसस्टैंड से अमन सिंह, रौशन सिंह, सुमित शर्मा, डीह रजौली से संजीव सिंह, पवन पांडेय, राहुल पांडेय, रजौली संगत से साजन कुमार साव, पिंटू लाल, बबलू कुमार के द्वारा शोभायात्रा निकालने पर विचार किया जा रहा है। रामनवमी की शोभायात्रा में इस बार थर्माकोल से अयोध्या के राम मंदिर का छायाचित्र बनाया जाएगा। 

राज शिव मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा मुख्य बाजार से रजौली थाना होते हुए बिजली ऑफिस बजरंगबली चौक से पुरानी बसस्टैंड होते हुए जगदीश मार्केट पहुंचकर संपन्न होगी। इस बार की शोभायात्रा में नवादा से बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के सम्मानित लोग भी शामिल होंगे। 

शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक के दौरान पवन पांडेय ने बैठक में उपस्थित बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। 

बैठक में रजौली एवं सभी ग्रामवासियों  से अनुरोध किया गया कि दूर-दूर से सभी लोग आकर एकता का परिचय देकर शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें। 

मौके पर धोनी यादव, सुमित कुमार बिट्टू, जयराम सिंह, मुकेश दास, अनुज कुमार, संतोष वर्मा, दिलीप कुमार दीप, धनंजय कुमार उर्फ धन्नू, भोली सिंह, गोरा सेठ, मन्नू राम, साजन कुमार, बबलू पंडित, दीपू वर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post