तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, गाड़ी छोड़ आरोपी फरार

👉

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, गाड़ी छोड़ आरोपी फरार


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई । घटना नरहट थाना क्षेत्र के पांडे बीघा गांव के पास की है। 

मृतक की पहचान पतरौल गांव निवासी करुण चौधरी के बेटे करण कुमार(22) के रूप में हुई है। 

मृतक के भाई पंजाबी चौधरी ने बताया कि मेरा भाई अपने ससुराल गया था। बाहर सड़क के किनारे खड़ा था कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक रौंदते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद घर- ससुराल में कोहराम मचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post