नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं कार्तिकेय के शर्मा पुलिस अधीक्षक, की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया तथा फिडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से अपेक्षा की आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायें। यह पर्व साल भर में एक बार आते है एवं जिले में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में आपलोग के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न होगा।
सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर पेयजल और सभी आधारभूत सुविधा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मस्जिद और ईदगाह के पास पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास विधि-व्यवस्था संधारण के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी भीड़-भाड़ ईलाकों एवं मस्जिदों के पास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा आपलोग के सुझाव पर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होने कहा कि सोशल मिडिया पर पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार पर जिला नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी, जो 24 घंटे कार्यरत होगी।
पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार में आपलोगों का अपेक्षित सहयोग की आवश्यक है। शांति समिति के सदस्य शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रिय रहेंगे। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों का फिडबैक प्राप्त कर एवं सभी में एकता की सराहना किया।
शांति समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में बारी-बारी से फिडबैक दियु। सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाया जायेगा जिसके लिए हमलोग कृत संकल्पित हैं।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने ईद के पूर्व खरीदारी क़ो ले बाजारों, कस्बों आदि स्थानों पर महिला पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने की अपील की। इसके साथ ही मेसकौर व गोविन्दपुर के बनियांबिगहा, कुतरुचक आदि अल्पसंख्यक गांवों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए विशेष ध्यान देने की मांग जिला प्रशासन से की।
बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर/ पकरीबरावाँ/रजौली के साथ-साथ सम्मानित सभी शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
Post a Comment