सूरज ने तरेरी आंख तो टूट गया तापमान का रिकार्ड, लू को ले मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीSURJ

👉

सूरज ने तरेरी आंख तो टूट गया तापमान का रिकार्ड, लू को ले मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीSURJ


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। चैत के अंत होने के पूर्व व अप्रैल के तीसरे हफ्ते के आरंभ में ही तापमान का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लगातार तापमान बढ़ते रहने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

शनिवार को जिले का तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा। इसके अलावा पछुआ हवा का रफ्तार 26. 07 किलोमीटर प्रति घंटा रहने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। हीट वेव के साथ उष्ण लहर एवं लू की स्थिति बरकरार रहने की संभावना है। अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग द्वारा लू चलने की चेतावनी दी गई है और लोगों से लू से बचने की अपील की गई है। विभाग ने बिना काम के दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज की सलाह दी है। वर्तमान में गर्म हवाएं एवं लू को देखते हुए हमें सावधानी बरतनी होगी। गर्म हवा एवं लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है लेकिन, थोड़ी सी सावधानी और दिशा-निर्देशों का पालन कर लू व गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है। 

बार-बार पानी पीयें:- सफर में अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें। धूप में जाते समय  हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें।.गमछा या टोपी से अपने सिर को ढकें। हल्का भोजन करें, मौसमी फल जैसे-तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूज, संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें।  घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें। अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। 

लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें, अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हों तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें। लू लगे व्यक्ति का शरीर गीले कपड़े से पोछें या ठंडे पानी से नहलाएं एवं बार-बार गीले कपड़े से शरीर को पोछें। ओआरएस, नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल, छाछ या शर्बत पीने को दें, यह शरीर में जल की मात्रा को बढ़ाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post