एसएलआर व कारतूस बरामद, पुलिस ने ली राहत की सांस
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा बूथ संख्या 234 से पुलिस की चुराती गयी एसएलआर व 20 जिंदा कारतूस को पुलिस नेमतदान केंद्र से सिपाही की चुराती गयी
एसएलआर व 20 कारतूस बरामद, पुलिस ने ली राहत की सांस
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा बूथ संख्या 234 से पुलिस की चुराती गयी एसएलआर व 20 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है। शस्त्र कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के बृक्ष के पास से बरामद किये जाने की बातें बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के कुमार ने बताया कि पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की सूचना मिली। सिपाही
उत्तम कुमार जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बरामदगी का प्रयास आरंभ किया गया था । इस बावत पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से एसएलआर समेत सभी 20 कारतूस को सुरक्षित बरामद कर लिया।
मौके पर पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी समेत अभियान में लगे पुलिसकर्मी मौजूद थे। बरामद कर लिया है। बरामद होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है। शस्त्र कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के बृक्ष के पास से बरामद किये जाने की बातें बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के कुमार ने बताया कि पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की सूचना मिली। सिपाही
उत्तम कुमार जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बरामदगी का प्रयास आरंभ किया गया था । इस बावत पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से एसएलआर समेत सभी 20 कारतूस को सुरक्षित बरामद कर लिया।
मौके पर पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी समेत अभियान में लगे पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Post a Comment