विप्र।संवाददाता
वजीरगंज (नवादा) नवोदय प्रवेश परीक्षा पास करने वाले 11 विद्यार्थियों को एक शिक्षण संस्थान ने बुधवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। आवासीय नवोदित विद्यालय परिसर में वार्षीक परीक्षाफल घोषणा अवसर पर छात्र सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक कक्षा एवं विद्यालय टॉपर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक रामाश्रय सिंह ने बताया कि सम्मान मिलने पर विद्यार्थी और अभिभावक शिक्षण के प्रति सजग रहते हैं एवं प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। नवोदय प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी खुद तो मेहनत किये ही होंगे, उनके शिक्षक और अभिभावकों ने भी बराबर श्रम किया होगा, तभी वे सफल हुए। इसलिये केवल विद्यालय भेजने से अभिभावकों का दायित्व पूरा नहीं होता वे बच्चों की दिनचर्या एवं स्कूल में बच्चों की पढ़ाई अवलोकन करें तभी बेहतर मुकाम पाया जा सकता है। मौके पर जिला शिक्षा समिति अध्यक्षा जिप सदस्य डॉ0 पिंकी कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार खेत में केवल बीज डालने से फसल नहीं होती उसी प्रकार केवल विद्यालय भेज देेने से पढ़ाई संभव नहीं है, बच्चों को समय - समय पर उनकी गतिविधियों की जांच करते हुए दिशा निर्देश का उपचार, प्रोत्साहन के लिये अच्छे विचार और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।
Post a Comment